Breaking News

गाड़ी नियमित होने के लिए रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य ने पत्र लिख किया मेल

गाड़ी नियमित होने के लिए रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य ने पत्र लिख किया मेल 



गुना-गाड़ी संख्या 12197/98 ग्वालियर वाया गुना भोपाल एवं भोपाल वाया गुना ग्वालियर गाड़ी, वर्षों से साप्ताहिक गाड़ी संचालन हो रही है, शिवपुरी क्षेत्र के लोगों के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जाने के लिए 24 घंटे में केवल एक ही गाड़ी है। उक्त क्षेत्र से चिकित्सा, शिक्षा,रोजगार,व्यापार , एवं राजनीतिक कार्य हेतू रोज आना जाना है। सैकड़ों लोगों का परंतु उक्त गाड़ी नियमित न चलने से यात्रियों को बहुत परेशान होना पड़ता है। गाड़ी नियमित न होने से अधिक किराया अधिक समय खर्च करके बसों से आना जाना करना पड़ती। रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य सुनील आचार्य ने इसी परेशानी को लेकर एन सी आर के रेल महाप्रबंधक महोदय को पत्र लिखा है, कि ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को साप्ताहिक न चलाकर नियमित संचालन करने से शिवपुरी, गुना,अशोकनगर, संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लाभ के साथ नियमित यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। जिससे रेल राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी, आचार्य ने बताया कि शिवपुरी क्षेत्र ही नही अपितु गुना , शाढ़ौरा,अशोकनगर , मुंगावली क्षेत्र के हर वर्ग के यात्रियों को लाभ होगा। ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को नियमित संचालन करने से आचार्य ने लिखा कि उक्त क्षेत्र से रात 3:15 पर जोधपुर भोपाल फास्ट पैसेंजर गाड़ी पास होती है। उसके उपरांत भोपाल जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं। इसलिए 12197/98 को नियमित संचालन करने से उक्त गाड़ी में यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, आचार्य ने बताया कि उक्त गाड़ी वर्तमान में बुधवार और रविवार को बंद रहती है। एक रेक होने से मेंटीनेंस के कारण, परंतु आचार्य ने बताया कि कोटा वाया रुठियाई इंदौर , इंदौर वाया रुठियाई गाड़ी संख्या 22983/22984 का भी एक ही रेक है। जिसका नियमित संचालन होता है। दोनों गाड़ियों का चलने का और रात पहुंचने का लगभग एक ही समय है ,कोटा इंदौर गाड़ी का भी मेंटीनेंस होता होगा। कोटा स्टेशन पर उसी तरह रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक गाड़ी संख्या 12197/98 का मेंटीनेंस भी हो सकता है। ऐसा करने से संसदीय क्षेत्र के लोगों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आने जाने में सहूलियत होगी। और शिक्षा, चिकित्सा,व्यापार, रोजगार, राजनैतिक संबंधित कार्य सुलभ सुरक्षित और आसान हो सकेंगे,वही आचार्य ने लिखा कि लुकवासा स्टेशन राजस्थान की कुछ मीटर दूरी पर स्थित है। दर्जनों गांव उक्त स्टेशन से लगे हुए है। उक्त गांव से सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं पढ़ने रोजगार चिकित्सा,व्यापार, रोजगार हेतू  इंदौर ग्वालियर भोपाल आते जाते है ,आचार्य ने लिखा वर्तमान में लुकवासा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 08883/84 गाड़ी का ही ठहराव होने से उक्त क्षेत्र के रहवासियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस ग्वालियर भोपाल इंटर सिटी का ठहराव लुकवासा स्टेशन पर करने से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा, आचार्य ने उक्त मेल को गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद ज्योतिरादित्य जी सिंधिया और केंद्रीय रेलमंत्री माननीय अश्वनी जी को भी मेल किया है। और आशा व्यक्त की है, कि गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र की जनता की विशेष मांग पर ग्वालियर वाया भोपाल इंटर सिटी का नियमित संचालन करने हेतू जल्द से जल्द निर्देशित करने की कृपा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं