मिस्टर एम.पी. 2025 फर्स्ट अवॉर्ड मिस्टर हैंडसम का खिताब, मिला युसूफ रहमान को
मिस्टर एम.पी. 2025 फर्स्ट अवॉर्ड मिस्टर हैंडसम का खिताब, मिला युसूफ रहमान को
गुना-भोपाल में 21 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ, मिस्टर एम.पी. 2025 अवार्ड शो जिसमें फर्स्ट अवॉर्ड मिस्टर हैंडसम मिला गुना जिले के युवक युसूफ रहमान को। मिस्टर एमपी इस अवॉर्ड शो में 35 जिले के सीनियर सिटीजन के मॉडल भी शामिल हुए। जिनमें से यूसुफ रहमान ने 163 मॉडल को हराकर जीता मिस्टर एमपी का खिताब। उनकी इस उपलब्धि पर उनको इष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों ने बधाइयां दी। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं