गुना मंगलवार को मानव सेवा समिति ने सतपाल महाराज की प्रेरणा को महत्व देते हुए
गुना मंगलवार को मानव सेवा समिति ने सतपाल महाराज की प्रेरणा को महत्व देते हुए ।
गुना-मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से चल रहे 1 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक गरीब लोगों को आवश्यक राहत सामग्री वितरण करने का अभियान चल रहा है । इसी के तहत पनबाड़ा गांव जिला गुना में मानव उत्थान सेवा समिति शाखा गुना के द्वारा गरीब बस्ती भील जाती के ग्राम पनबाड़ा ग्राम पंचायत हरिपुर जिला गुना में ऊनी कंबल व लड्डू वितरण किए गए ।
समाज के सबल लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, क्योंकि सेवा भाव ही सबसे महान भाव है । क्षेत्रीय प्रभारी पूजनीय महात्मा श्री गिरधारी नंद जी ग्राम नेगमा के पूर्व सरपंच समिति के जिला प्रधान बृजेश सिंह धाकड़ मानव सेवा दल के प्रांत सचिव रघुवीर सिंह यादव,जिला प्रमुख श्री लक्ष्मी नारायण ओझा,शाखा सचिव प्रमोद रघुवंशी,जिला संयोजक सुखबीर सिंह कुशवाह,विक्रम सिंह धाकड़,पहलवान सिंह ओझा,ब्रज किशोर धाकड़, रविंद्र धाकड़ आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं