Breaking News

जाट महासभा की वृहद बैठक एवं विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जाट महासभा की वृहद बैठक एवं विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन



गुना -जाट महासभा जिला गुना के द्वारा ग्राम गोरा स्तिथ सिद्ध पहाड़ी पर विचार संगोष्ठी एवं सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी गांवों से समाजजन उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवान भोलेनाथ की आरती एवं वीर तेजाजी महाराज को पुष्प अर्पित कर हुईं।

समाज के विभिन्न गांवों से उपस्थित वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विचार संगोष्ठी के दौरान समाजजनों के द्वारा विभिन्न सुझाव आए, जैसे कि मृत्यु भोज को बढ़ावा न दिया जाए इसको सीमित रुप में रखते हुए अपने परिवार एवं कन्या भोज, ब्रह्म भोज के रुप में करने के लिए पहल करने पर विचार किया गया, अपने गांव एवं अड़ोस-पड़ोस को देखते हुए जाट समाज के लोग भी मृत्यु भोज के आयोजनों में बर्तन इत्यादि भेंट करने की ग़लत प्रथा को अपनाने लगा है इसको पूर्ण रूप से बंद करने की मांग भी उठाई गई। विवाह इत्यादि आयोजनों के आमंत्रण देने के लिए घर घर जाने के चलन को बंद करना चाहिए और फोन कॉल के माध्यम से आमंत्रण स्वीकार कर उपस्थित होने की पंरपरा को बढ़ावा देना चाहिए, इससे आयोजनकर्ता के समय एवं अतिरिक्त खर्च होने वाले धन की बचत ही होगी। इस सुझाव पर भी सभी ने सहमति जताई।

और भी विभिन्न सामाजिक सुधारों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठजनों द्वारा देवस्थान पर पौधारोपण किया गया।

श्री पंचमुखी आश्रम द्वारा जाट समाज के सम्मान स्वरूप पगड़ी भेजी गई जिसको पं. मनीष भार्गव ने जाट महासभा के अध्यक्ष जय सिंह जाट को भेंट किया। लखनलाल भार्गवजी द्वारा जाट समाज को अपना आशीर्वाद प्रदान किया!

इस अवसर पर अध्यक्ष जयसिंह जाट गोरा ने सभी के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि आज की बैठक में समाजजनों द्वारा आए सुझावों पर अमल करने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा।

इस अवसर पर जाट सोशल ग्रुप की सीनियर एवं युवा टीम भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर द्वारा भेजे गए समाज के वार्षिक कैलेंडर को देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने जाट महासभा के अध्यक्ष जयसिंह जाट एवं सचिव दीपक चौधरी युवा अध्यक्ष अमन जाट और सचिव सुधीर जाट को भेंट किए।

कोई टिप्पणी नहीं