जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न
जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न।
गुना-गुना जिले में पहली बार जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें अलग-अलग तहसील गुना, राधौगढ़,आरोन आदि से आए हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें गुना तहसील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । यह प्रतियोगिता जिला एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के सचिव अंकित देशमुख के तत्वाधान में की गई। इस प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती फाउंडेशन के फाउंडर प्रशांत सिंह पवैया , बॉक्सिंग कोच प्रत्यक्ष राज बैरागी, सीनियर खिलाड़ी जय रावत, मुकेश खेर, यश्मिता वर्मा, अंजलि नामदेव, अभिषेक कुशवाहा, राजीव लोधा, आदि उपस्थित रहे। बॉक्सिंग प्रतियोगिता सकुशल संपन्न होने पर नोडल खेल केंद्र अधिकारी मनोज शर्माजी , शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एच. एन.जाटव जी, सुनील शर्मा जी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी दुर्गेश सक्सेना जी ,आरोन कॉर्डिनेटर शिवराज सिंह भदौरिया जी ,नोडल जूडो कोच गौरव प्रताप, रस्सी कूद कोच मदन महामन आदि ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं