वाचनालय एवं पुस्तकालय ई लाईब्रेरी का किया जन्मदिन पर शुभारंभ
वाचनालय एवं पुस्तकालय ई लाईब्रेरी का किया जन्मदिन पर शुभारंभ
शीघ्र ही दो बाल पुस्तकालय और किये जायेगे शुरू।
गुना-संसार में तीन प्रकार के व्यक्ति पाये जाते है उच्च कोटि के लोग बिना किसी स्वार्थ के परमार्थ के लिए कार्य करते है।मध्यम कोटि के स्वयं के उद्धार के लिए कार्य करते है निम्न कोटि के व्यक्ति यश कीर्ति प्राप्त करने के लिए कार्य करते है उक्त विचार डॉ सतीश चतुर्वेदी ने स्वामी विवेकानंद वाचनालय एवं पुस्तकालय ई लाईब्रेरी के शुभारंभ पर कहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर डाॅ सतीश चतुर्वेदी, हरिदत्त शर्मा, वीरेंद्र भार्गव,ओम प्रकाश शर्मा,राजकमल शर्मा किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश चतुर्वेदी रहे अध्यक्षता हरिदत्त शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र भार्गव,ओम प्रकाश शर्मा,राजकमल रहे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत कैलाश नारायण ब्रह्मभट्ट, जमुना लाल ब्रह्मभट्ट लक्ष्मी नारायण ब्रह्मभट्ट,मोहन जी ने किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि जीवन में कुछ सपने देखे जिन्हें ईश्वर की कृपा और गुरू जनों और माता पिता के आशीर्वाद से पूरा कर पा रहा हूं।जीवन को सार्थक करने का प्रयास है।मां सरस्वती सेवा धाम एवं मंशा पूर्ण प्लाटेश्वर महादेव मंदिर श्रीराम कालोनी का ऐसा स्थान होगा जहां से व्यक्तित्व निर्माण एवं नवाचार की गतिविधियां संचालित होगी। इसीलिए स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना म प्र द्वारा यह एक वाचनालय एवं पुस्तकालय एवं ई लाईब्रेरी प्रारम्भ की जा रही है।जिसका उद्देश्य पाठकों एवं विद्यार्थियों के लिए शांत पढ़ने हेतु वातावरण उपलब्ध कराना है एवं जरूरतमंदों को धार्मिक ग्रंथ,शिक्षाप्रद,साहित्य,महापुरुषों से सम्बंधित पुस्तकें एवं बाल साहित्य रहेगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को रोजगार निर्माण एवं रोजगार समाचार अन्य प्रतियोगी सामग्री उपलब्ध रहेगी, कालोनी में सभी प्रकार के परिवार रहते है इसलिए ई लाईब्रेरी प्रारम्भ की जा रही जहा लेप टोप के माध्यम से बच्चे कम्प्यूटर चलाना और अध्ययन योग्य समग्री खोज कर पढ़ पायेंगे। प्रत्येक रविवार को शाम को 6 से 8 तक स्वामी विवेकानंद बाल संस्कार एवं युवा संवाद कौशल विकास केन्द्रम् भी संचालित होगा। जिस का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं के व्यक्तित्व को निखारना और भारतीय गौरवमयी संस्कृति से परिचित कराना रहेगा। मंचासीन अतिथियों द्वारा केन्द्र पर एवं समाज सेवी दिलीप सक्सेना द्वारा केन्द्र की ओर से सुनील ओझा का सम्मान सम्मान किया जो अपनी साइकिल सुधारने की दुकान पर पुस्तकालय का संचालन कर रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिदत्त एवं विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र भार्गव ओम प्रकाश शर्मा राजकमल शर्मा,दिलीप सक्सेना द्वारा प्रयास की सराहना की गई एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं