Breaking News

जिला संघ के पदाधिकारियों ने की नव आगुंतक कलेक्टर से भेंट

जिला संघ के पदाधिकारियों ने की नव आगुंतक कलेक्टर से भेंट

स्काउट एवं गाइड एवं जूनियर यूथ रेडक्रॉस की गतिविधियों से कराया अवगत।


गुना-भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के जिला आयुक्त आलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र शेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं में संचालित भारत स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारियों ने जिला संघ गुना के पदेन अध्यक्ष किशोर कुमार कन्याल से पुष्पगुंछ भेंट कर स्वागत किया।एवं गुना में संचालित शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण सहशैक्षणिक गतिविधियों की पूर्ण जानकारी दी।जिला संघ के पदाधिकारी डॉ सतीश चतुर्वेदी ने अपनी नयी प्रकाशित पुस्तकें भेंट की।जिला आयुक्त आलोक जैन एवं पदाधिकारियों ने पदेन 

अध्यक्ष कलेक्टर महोदय को  जिला प्रशिक्षण केन्द्र के अवलोकन एवं मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया।।जिला सचिव प्रताप नारायण मिश्रा ने पदेन अध्यक्ष को बताया कि जिला संघ की और से वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियां ग्रीष्मकालीन जल सेवा एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने अध्यक्ष जी को बताया कि पिछले कुछ महिनों से जिला संघ यूनिसेफ के साथ मिलकर क्लेप कार्यक्रम को संचालित कर रहा है इसमें गुना के कार्य की यूनिसेफ ने प्रशंसा की और गुना के द्वारा किए गये कार्यों पर एक डोक्युमेंट्री भी तैयार कर भेजी गई है। पदेन अध्यक्ष जी ने गुना की गतिविधियों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए भविष्य में नये सत्र में कुछ नये विषयों पर स्काउट गाइड, जूनियर एवं यूथ रेडक्रॉस,के साथ मिलकर स्वस्थ,यातायात एवं सार्वजनिक आयोजनों में किस तरह मिलकर कार्य किया जा सकता है एवं शिक्षा के साथ नागरिक कर्तव्यों का उपयोग कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते है इस पर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की साथ ही शीघ्र विद्यालयों में संचालित यूनिट के शिक्षकों एवं प्राचार्यों के साथ बैठक आयोजित करने की बात कही।इस अवसर पर इस अवसर पर हरिदत्त शर्मा,नीतेश जैन,सुनील रघुवंशी,डी ओ सी गाइड श्रीमती राखी नामदेव उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं