Breaking News

कदम मराठा समाज की महिला मंडल ने किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम समारोह

कदम मराठा समाज की महिला मंडल ने किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम समारोह



गुना।कदम मराठा समाज महिला मंडल ने संक्रांत मिलन समारोह हल्दी कुमकुम का आयोजन किया, इस हल्दी कुमकुम का मराठी समाज में विशेष महत्व है। कार्यक्रम की संयोजक एवं मंडल की अध्यक्ष त्रिवेणी कदम ने बताया कि सौभाग्यवती महिलाएं एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर मुंह मीठा कराती है। और एक दूसरे को उपहार भेंट करके अपने पति की दीर्घायु और सुख समृद्धि की कामना करती है। पुरानी छावनी में बड़ी संख्या में मराठा समाज की महिलाएं शामिल हुई। इस अवसर पर रश्मि देशमुख, त्रिवेणी कदम, शीतल कदम, वर्षा मोरे, मुस्कान कदम, पदमा कदम, भावना कदम, अंजना कदम, वैशाली कदम, मेघा कदम, ऐश्वर्या चव्हाण, सुमन कदम , शिल्पा कदम, भावना कदम, संगीता कदम, निकिता कदम, पूर्वी शिंदे, एवं पुरुष वर्ग से पंकज राव कदम, चंद्रकांत कदम, प्रभात चव्हाण, एवं मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं