Breaking News

शबरी की भक्ति नाटक एवं मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जायेगे पर हुई प्रस्तुतियां

शबरी की भक्ति नाटक  एवं मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जायेगे पर हुई प्रस्तुतियां

भक्त शबरी एवं संत गाडगे जी की मनाई जयंती।


गुना -मां सरस्वती सेवा धाम एवं मंशा पूर्ण प्लाटेश्वर महादेव मंदिर श्रीराम कालोनी में मां शबरी और संत गाडगे जी की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र एवं श्रीमती सुनीता जी द्वारा किया गया।यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि सब से केन्द्र प्रारंभ हुआ है तब से माह में जितने महापुरुषों की जयंती आयेगी उनको रविवार को मनाया जायेगा।इसी क्रम में जिससे यह पर संचालित बाल संस्कार एवं युवा संवाद कौशल विकास केन्द्र के बच्चे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचित हो सके।इसी क्रम में मां शबरी की भक्ति एवं संत गाडगे जी के बारे में बताया कि आप का पूरा जीवन स्वच्छता और शिक्षा के प्रचार प्रसार में निकाला।रूही ब्रह्मभट्ट द्वारा मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जायेगे राम आयेगे पर नृत्य प्रस्तुत किया।एवं बच्चों द्वारा मां शबरी के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें शबरी की भूमिका मे तनु कुशवाह, राम का अभिनय माही जोशी एवं लक्ष्मण की भूमिका गुड़िया सोनी ने निभाई नवदा भक्ति कुशाग्र ब्रह्मभट्ट पुष्कर और आयुष कुशवाह ने प्रस्तुत की ऋषि की भूमिका मोलिस्का जोशी और देवांश ने निभाई।इस अवसर रामकुंवर ,रतन , धर्मेंद्र नामदेव, आशिक,महक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं