छत्रपति शिवाजी महाराज की रंगोली से बनाई प्रतिमा, बनी सभी के आकर्षण का केंद्र
छत्रपति शिवाजी महाराज की रंगोली से बनाई प्रतिमा, बनी सभी के आकर्षण का केंद्र
गुना-छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म उत्सव 395 वां बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ बीजी रोड पर स्थित शहनाई गार्डन में मनाया गया। इस बीजी रोड पर स्थित शहनाई गार्डन कार्यक्रम में गुना निवासी त्रिवेणी पंकज राव कदम द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की रंगोली द्वारा बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक प्रतिमा बनाई गई। जो की सभी के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही। त्रिवेणी पंकज राव कदम ने बताया कि इस छत्रपति शिवाजी महाराज की रंगोली के द्वारा प्रतिमा सुबह साढ़े दस बजे से बनाना चालू किया जो कि लगभग दोपहर को दो बजे तक बन पाई। इस सुंदर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास सन् 2025 भी बड़ा ही सुंदर लिखा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं