Breaking News

संत गाडगे जयंती पर होगा सम्मान समारोह एवं निकलेगा मुख्य मार्गो से विशाल चल समारोह

संत गाडगे जयंती पर होगा सम्मान समारोह एवं निकलेगा मुख्य मार्गो से विशाल चल समारोह



गुना-रजक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बलराम झाला जी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 फरवरी 2025 रविवार को स्वच्छता मिशन के जनक महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज की 149 भी जन्म जयंती बड़े धूमधाम के साथ गुना में मनाई जाएगी, जयंती मनाने को लेकर बड़े जोरो से तैयारियां जारी हैं। पूरे जिले में रजक परिवारों को आमंत्रण पत्रक देकर कार्यक्रम में सपरिवार आने का आग्रह किया जा रहा है। हजारों की संख्या में समाज बंधु एकत्रित होने की संभावना है। 23 फरवरी 2025 रविवार को दोपहर 12 बजे नयापुरा गुना में स्थित श्री गोपाल जी मंदिर के आगे एकत्रीकरण होगा। बागी पर संत जी की तस्वीर विराजमान कर बैंड बाजे के साथ विशाल चल समारोह आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो मानस भवन, जगत लॉज, जयस्तंभ चौराहा, सुगन चौराहा, सराफा बाजार, निचला बाजार, बताशा गली, बड़ा जैन मंदिर, हनुमंता मंदिर होते हुए संत गाडगे भवन धोबी घाट पर पहुंचेगा। संत गाडगे धर्मशाला घाट प्रांगण में संत गाडगे जयंती उत्सव एवं सम्मान समारोह होगा। कार्यक्रम उपरांत प्रसादी वितरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में रजक महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक माननीय श्री संदीप रजक जी जबलपुर रहेंगे।
संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष बाबूलाल रजक जी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष बलराम झाला जी, युवा जिला प्रभारी विजय रजक  जी, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कैलाश रजक जी बांसखेड़ी, नगर अध्यक्ष महेंद्र गौर जी, युवा नगर अध्यक्ष मनीष सरवैया जी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं