विहिप ने किया पुलिस का सम्मान
विहिप ने किया पुलिस का सम्मान
गुना । रविबार को दिन में एक दुल्हन का अपहरण हो गया । दूल्हा दुल्हन को लेकर अशोकनगर से राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहा था । इसी दौरान रूठियाई के पास गाड़ी रुकबा कर कुछ लोगों ने दुल्हन को अगवा कर लिया । और दूल्हे के साथ भी मारपीट की मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इस घटना में पुलिस टीम रूठियाई की बहादुरी और समर्पण को देखते हुए । विश्व हिन्दू परिषद, ने पुलिस का सम्मान किया । उपस्थित विभाग मंत्री सुरेश शर्मा, विभाग सहमंत्री दिलीप कुशवाहा, जिला धर्मयात्रा प्रमुख राजेंद्र कुशवाहा, कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया ।
कोई टिप्पणी नहीं