Breaking News

रंग पंचमी पर होगा होली मिलन समारोह

रंग पंचमी पर होगा होली मिलन समारोह 

मनोरंजक कार्यक्रम होगे आयोजित।


गुना -ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज की मासिक बैठक मां सरस्वती सेवा धाम एवं मंशा पूर्ण प्लाटेश्वर महादेव मंदिर श्रीराम कालोनी में आयोजित की गयी। उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि सर्व प्रथम समाज के पदाधिकारी ने मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। कुशाग्र ब्रह्मभट्ट द्वारा उपस्थित स्वजनों को तिलक लगाया गया। सचिव सीताराम ब्रह्मभट्ट नं मीटिंग के एजेंडे पर चर्चा प्रारंभ की।जिस पर भविष्य में समाज उत्थान की गतिविधियों पर चर्चा की। रामलाल ब्रह्मभट्ट द्वारा समाज के स्वजनों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन रंग पंचमी पर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा और पूर्ण सहयोग का प्रस्ताव रखा जिस सब ने स्वीकार किया और रंग पंचमी पर दोपहर दो से चार बजे तक रहेगा। जिसमें सभी स्वजातीय सह परिवार उपस्थित रहेंगे।आयोजन की रूप रेखा तैयार करने के लिए एक आयोजन समिति बनाई जाये जो पूरी रूप रेखा तैयार करे जिससे आयोजन रोचक और आनंददायक हो सके।इस अवसर पर कैलाश नारायण ब्रह्मभट्ट, बाबू लाल ब्रह्मभट्ट, जमुना लाल जी,बनेह सिंह जी,महेश जी, नरेन्द्र जी,मोहन जी केशव जी,रमेश जी, राजकुमार शर्मा,शिवराज शर्मा,पुष्कर जी उपस्थित रहे। अन्त में समाज के दिवांगत जनों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक समाप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं