उल्लास, उमंग एवं जीवन में रंग भरने का महोत्सव है फागोत्सव - कैलाश मंथन
ब्रज की होली के रसियों में डूबा गुना अंचल
पुष्टिमार्गीय केंद्रों पर फाग महोत्सव में उमड़ रहा जनसैलाब
उल्लास, उमंग एवं जीवन में रंग भरने का महोत्सव है फागोत्सव - कैलाश मंथन
द्वापरयुगीन है होली के रसियों के गायन की परंपरा-कैलाश मंथन*
40 दिवसीय फाग महोत्सव का 14 मार्च दोलोत्सव को होगा समापन
गुना। 40 दिवसीय फाग महोत्सव के तहत मध्यभारत मालवा, बुंदेलखंड अंचल के पुष्टि भक्ति केंद्रों पर बसंत पंचमी से चल रहे 40 दिवसीय होली-फाग महोत्सव का समापन दोलोत्सव धुलेंडी के साथ संपन्न होगा।अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि पुष्टिभक्ति मार्ग में डेढ़ माह तक फाग महोत्सव के तहत श्री ठाकुरजी के साथ रंग गुलाल से होली खेली जाती है। बसंत फाग पर्व उल्लास, उमंग एवं जीवन में रंग भरने का महोत्सव है। फाग महोत्सव के तहत सत्संग मंडलों एवं श्रीनाथ जी के मंदिरों में श्रद्धा भक्ति के साथ नित्य नए रंगों से श्रीनाथ जी को दुलार किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचलों में धुलेंडी तक भक्तगण कृष्ण भक्ति के रंग में डूबे रहते हैं। बसंतोत्सव 2025 का समापन 14 मार्च दोलोत्सव को होगा। इस दौरान 13 मार्च को होली दहन, 14 मार्च को धुलेंडी महोत्सव पर विशेष कार्यक्रम संपन्न होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष, हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि द्वापर युग से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्रीमद् वल्लभाचार्य के समय से पुष्टिमार्गीय आचार्यों ने होली महोत्सव पर 40 दिवसीय बसंत पंचमी से धुलेंडी तक विशेष मनोरथ फाग आंनदोत्सव की परंपरा प्रारंभ की। ब्रज प्रदेश की इस परंपरा में भगवान श्रीकृष्ण के भक्त होली के रसियों एवं भक्त कवियों के पदों का गायन कर अबीर, गुलाल, पुष्पों से श्री ठाकुर जी के साथ होली उत्सव का आनंद लेते हैं। श्री मंथन ने बताया अंचल के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामों में फाग महोत्सव पर श्री वल्लभ कुल गोस्वामी आचार्यों के सानिध्य में श्री ठाकुर जी से लाड़ लड़ाया जाता है। गुना, बमोरी, लालोनी, परवाह, ऊमरी, छबड़ा, भौंरा क्षेत्र के ग्रामों में पुष्टिमार्गीय आचार्यों के सानिध्य में हजारों वैष्णवों ने फाग महोत्सव के तहत हुए रंगारंग आयोजनों में हिस्सेदारी की। वैष्णव परिषद के जिला अध्यक्ष कैलाश मंथन ने बताया गुना बमोरी अंचल के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामों के सत्संग मंडलों में फाग महोत्सव के दौरान पुष्टिमार्गीय गोस्वामी श्री द्वारकेश लाल जी बड़ोदरा, महाराज श्री विजय कुमार जी ,श्री गोवर्धनेश दर्शन बाबा अहमदाबाद कड़ी गुजरात, गोस्वामी श्री विनय कुमार एवं शरद बाबा कोटा राजस्थान, श्री पुरुषोत्तम लाल जी एवं मधुरम बाबा अहमदाबाद, गोस्वामी श्री मिलन कुमार जी मुम्बई महाराष्ट्र की उपस्थिति में फाग महोत्सव के दौरान हजारों वैष्णवों ने ठाकुर जी के साथ भक्ति के रंग में रंग कर होली खेली। अंचल में गुना के श्री गोवर्धननाथ मंदिर भौंरा ,बमोरी, छबड़ा लालोनी ,रतनपुरा, ऊमरी क्षेत्र परवाह ,वने ,झागर सहित एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण सत्संग मंडलों में फाग महोत्सव के दौरान होली के रसिया से भक्ति के रंग गुलाल अबीर की बौछार होती रही।
कोई टिप्पणी नहीं