Breaking News

पतंजलि योग परिवार गुना द्वारा रंगपंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा

पतंजलि योग परिवार गुना द्वारा रंगपंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा


गुना-पतंजलि योग परिवार गुना जिस प्रकार से योग व स्वस्थ से संबंधित जागरूकता का कार्य कर रहा है, योगाचार्य महेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पतंजलि योग के द्वारा एक दूसरे के प्रति आपसी भाईचारे को बढ़ाने के साथ भारतीय सनातन योग संस्कृति को जन जन तक पहुँचाने का कार्य भी कर रहा है, हम सभी के बीच आपसी भाईचारा बना रहे, इसी उद्देश्य को लेकर पतंजलि के पांचो संगठनों द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है,यह आयोजन तेलघानी चौराहा पतंजलि मेगा स्टोर पर दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक दिनांक 19/5/2025 को आयोजित होगा, जिसमें पतंजलि के प्रदेश,जिला व तहसील पदाधिकारी सभी योग कक्षाओं के योग साधक भाई बहन सम्मिलित होंगे योग से स्वस्थ रहने और एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी प्रेम-भाव भाईचारे और सद्भावना का परिचय देंगे, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति के प्रांत प्रभारी कृष्ण योगेद्र रघुवंशी, संरक्षक हरिसिंह यादव, पतंजलि जिला प्रभारी बाबूलाल यादव,पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास प्रभारी डॉ एमके विश्बाश, सह राज्य प्रभारी वीरेंद्र धाकड़,योग समिति प्रभारी हरिओम राठौर,जिला युवा प्रभारी योगाचार्य महेश पाल,पतंजलि महिला प्रभारी सीमा शर्मा सहित सभी योग साधक भाई बहन उपस्थित रहेंगे, पतंजलि योग परिवार गुना के सभी नागरिकों को इस होली मिलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करता है और इस मिलन समारोह मैं एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी प्रेम भाव प्रकट कर इस रंगपंचमी के उत्सव को हर्ष उल्लास के साथ मनाये जाने के लिए सभी गुना नगर वासियों से सम्मिलित होने के लिए आग्रह करता है,

कोई टिप्पणी नहीं