Breaking News

अर्थ ऑवर 60 अभियान से रोक सकेंगे बढती हुई ग्लोबल वार्मिंग

अर्थ ऑवर 60 अभियान से रोक सकेंगे बढती हुई ग्लोबल वार्मिंग 


आगरा -अर्थऑवर 60 अभियान, ग्लोबल बार्मिंग नियंत्रण और मौसम परिवर्तन रोकने की जागरुकता के लिऐ  स्वाधीन पर्यावरण व सामाजिक व क्लाईमेट चेंज कंट्रोल जागरुकता अभियान कार्यकर्ता सुचेताहम्बीर सिंह द्वारा कुलदीपिका सिंह मैमोरियल पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत पिछले दो माह से लोगोें को जागरुक कर रहे हैं कि 22 मार्च 2025 को अर्थऑवर 60 अभियान को स्वेच्छा से अपने अपने घरों में रात 8ः30 बजे से रात 9ः30 बजे या इससे अधिक समय के लिए बिजली से चलने वाले गैर जरुरी उपकरणों (जैसे बल्ब जलना, पंखा, टीवी, एसी आदि) तथा होटलों, क्लब, मनोरंजन केंद्र, दुकानों व मॉल के बाहर की बत्तियों (लाईट) और र्मूिर्त (पार्क) सम्बंधित बत्तियों को बंद करके इसे एक साथ मिलकर मनाऐं। ग्लोबल बार्मिंग-मौसम परिवर्तन की आपदाओं, बीमारियां व बढते वायुमंडलीय तापमान को रोकने का यह एक अर्थ ऑवर 60 अभियान है जिसे प्रतिदिन अपनाऐं, यदि देष के कुल करीब 3024 लाख परिवारों द्वारा प्रति सप्ताह एक यूनिट बिजली की बचत से प्रति सप्ताह 3024 लाख यनिट बिजली व करीब औसतन 200 हजार टन गी्रनहाउस गैस कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कटौती हो सकेगी और प्रति सप्ताह करीब 150 हजार टन कोयला भी बचेगा जो देष के षून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को पाने में सहायक होगा। इस दौरान अर्थऑवर 60, ऊर्जा संरक्षण, सौर व पवन ऊर्जा, गोबर गैस व साइकिल उपयोग, प्रदूशण रहित जीवनषैली आदि जैसे विकल्पों को अपनाने का समय है कि गी्रनहाउस गैसों के उत्सर्जन को रोकने के साथ ही 2.0 डिग्रीसैंटीग्रेट की ओर बढते वायुमंडलीय तापमान के कारण ग्लोबल वार्मिंग की बढती तबाही (बीमारियां, असमय भीशण बाढ, भीशण गर्मी, चक्रवाती तूफानों, हिमखंडों का पिधलना, आदि) से समस्त जीव समुदाय खतरे में है यह सभी परिणाम जीवाश्म ईधन कोयला, प्राकृतिक तेल व गैस की बढती खपत तथा जंगलों के विनाष से हैं वायुमंडल के बढते तापमान के कारण पर्यावरणीय आपदाएं आऐंगी जिनसे संभलना संभव नही हो सकेगा। इस अर्थ ऑवर 60 जागरुकता और पर्यावरण के लिए जीवनषैली अभियान का उद्देष्य लोगों को जीवाश्म ईधन के व्यय को कम करना और अपव्यय को रोकने तथा सौर ऊर्जा के उपयोग से जोडना है। गी्रनहाउस गैसों के उत्सर्जन को रोकने सप्ताह में एक दिन जनता साईकल डे मनाकर सभी जीवाश्म ईधन वाहनों को बंद रखकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दे सकते हैं। सुचेताहम्बीर सिंह द्वारा सार्वजनिक स्थलों, षासकीय स्कूलों, आगरा षहर, दयालबाग, सिकंदरा, आगरा फोर्ट, बजीरपुरा, गांव पीलीपोखर, पाईया, धौरउ, लोधीपुरा, छलेसर, जार, कुबेरपुर, एत्मादपुर, गोबर्धन पुरा, नगला रामबल, षाहदरा, विजय नगर, रामबाग, नगला भागूपुर, नवलपुर, टेडी बगिया, धौर्रा, ट्रांस यमुना, नरायच, बजीरपुरा, संजय प्लेस, कैंट आदि स्थानों पर आमजन व छात्रों को अर्थ ऑवर 60 मनाने कई माध्यम से जागरुक किया जा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं