मन की बात

मन की बात


गुना नगर मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनी भाजपा कार्यालय हॉट रोड मन की बात’ में बोले प्रधानमंत्री मोदी- त्योहारों में झलकती है भारत की एकता, हिंदू नववर्ष की भी दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मार्च के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। आज मन की बात के 120वें एपिसोड में पीएम ने भारतवासियों को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा देश में 13 से 15 अप्रैल के बीच अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की जबरदस्त धूम दिखेगी। मैं देश के लोगों को इन त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कम पढ़ें

मन की बात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चैत्र नवरात्र, उगादि, विषु पर्व और गुड़ी पड़वा की बधाई दी। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ को संबोधित करते हुए कहा, "आज बहुत पावन दिन पर मुझे आपसे ‘मन की बात’ करने का अवसर मिला है। आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है।

आज से शुरू हो रहा भारतीय नववर्ष

पीएम ने कहा आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है और आज से ही भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। इस बार विक्रम संवत 2082 (दो हजार बयासी) शुरू हो रहा है। इस समय मेरे सामने आपकी ढेर सारी चिट्ठियां रखी हुई हैं। कोई बिहार से है, कोई बंगाल से, कोई तमिलनाडु से है, कोई गुजरात से है। इनमें बड़े रोचक तरीके से लोगों ने अपने मन की बातें लिखकर भेजी हैं। कई सारी चिट्ठियों में शुभकामनाएं भी हैं, बधाई संदेश भी हैं, लेकिन आज मेरा मन करता है, कुछ संदेशों को आपको सुनाऊं।"कहां भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जी सांसद प्रतिनिधि हरि सिंह यादव जी नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन राजपूत जी सभी शेर वाशियो को गुड़ी परमा के नीम मिश्री खिलाकर शुभकामनाएं दी एवं बड़ी संख्या में समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं