Breaking News

अधिकारी यात्रियो की परेशानी पर नहीं दें रहें ध्यान

अधिकारी यात्रियो की परेशानी पर नहीं दें रहें ध्यान


गुना के रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद हुये एक वर्ष से अधिक हो गया है परंतु मुंख्य प्रवेश द्वार वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश के बाद भी नही खोला गया कार्य की गति आप स्वंय देख सकते है महीने मे कुछ दिन कार्य चालू फिर किसी बहाने से बंद सुनील आचार्य ने बताया कि राम मंदिर को बनने मे भी इतना समय नही लगा होगा शायद जितना यह प्रवेश द्वार बनाने मे लग रहा है, संबंधित अधिकारी यात्रियो की परेशानी पर कोई ध्यान नही दे रहे केवल 1वर्ष से आश्वासन समस्या से निजात नही आचार्य ने उक्त परेशानी को लेकर रेल महाप्रबंधक एंव रेल बोर्ड अध्यक्ष दिल्ली को मेल किया है ।


कोई टिप्पणी नहीं