Breaking News

पतंजलि परिवार गुना द्वारा मनाई गई धूमधाम से होली उत्सव,एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम भाव,सद्भावना का दिया परिचय

पतंजलि परिवार गुना द्वारा मनाई गई धूमधाम से होली उत्सव,एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम भाव,सद्भावना का दिया परिचय


 

गुना-पतंजलि परिवार गुना द्वारा स्थानीय स्वतंत्रता पार्क में स्वास्थ्य के लिए सर्वप्रथम योग का अभ्यास किया उसके पश्चात होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर प्रेम  सद्भावना व योग से स्वस्थ रहने का  दिया परिचय इस अवसर पर पतंजलि राज्य प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी ने होली के अवसर पर योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में जोड़ने के लिए कहा, जिला प्रभारी बाबूलाल यादव ने कहा की हमेशा हमें राष्ट्र के प्रति सत्य निष्ठा का भाव रखते हुए  श्रेष्ठ कार्य करते जाना चाहिए, संरक्षक हरि सिंह यादव जी ने कहा होली उत्सव प्रेम उत्सव भाईचारे का त्यौहार है इससे आपसी प्रेम बढ़ता है, युवा प्रभारी योगाचार्य महेश पाल ने कहा कि, युवाओं को हमेशा अपने मन में चलने वाले नकारात्मक विचारों से बचकर इस होली उत्सव के त्यौहार का आनंद लें और एक दूसरे के प्रति प्रेम सद्भावना का भाव रखते हुए इस त्यौहार को मनाएं, योग शिक्षक हरिओम राठौर ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को इस होली के उत्सव पर सकारात्मक विचारों से आगे बढ़ना चाइये, इस होली उत्सव में काफी संख्या में  योग साधक उपस्थित रहे जिसमें हरिओम राठौर, सुरेंद्र परिहार, नरोत्तम यादव, हेमा क्षत्रिय, आशा रघुवंशी, राजकुमार सोनी वंदना  राठौर,

कोई टिप्पणी नहीं