टेकनपुर ग्वालियर बीएसएफ के आईजी के पार्थिव शरीर को कलेक्टर एवं एसपी ने दी श्रृद्धांजलि
टेकनपुर ग्वालियर बीएसएफ के आईजी के पार्थिव शरीर को कलेक्टर एवं एसपी ने दी श्रृद्धांजलि
गुना - टेकनपुर ग्वालियर में पदस्थ बीएसएफ के आईजी राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन होने पर उनका शव गुरूवार को गृह नगर गुना लाया गया। कलेक्टर किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा बीएसएफ के आईजी स्व. राजेश शर्मा के घर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। साथ ही शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इसके पश्चात कलेक्टर एवं एसपी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि गुना निवासी राजेश शर्मा का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया था। उनका दो महीन पहले ही प्रमोशन हुआ था। इसके बाद वह ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ कैंप में पदस्थ थे, दो वर्ष बाद उनका रिटायरमेंट था।
कोई टिप्पणी नहीं