Breaking News

6 वर्षीय मूख विदुर बालक ने रखा रोजा

6 वर्षीय मूख विदुर बालक ने रखा रोजा



गुना-मोहम्मदी मस्जिद जिन घर में 6 वर्षीय मुख विदुर बालक जुनैद खान अम्मा भाई ने रोजा रखा। और पूरे 10 दिन के ऐतेकाफ इबादत के लिए अपना घर छोड़कर मस्जिद में ही रुका हुआ है। इसके ईमान और आस्था को देखकर मस्जिद कमेटी ने इसका फूल माला पहनाकर इस्तकबाल स्वागत किया। और उपहार भी भेंट किया। इस मौके पर हाजी शेख मौला वकश, हाजी इकबाल खान, सदर शहजाद खान, पूर्व पार्षद अल्ताफ भाई, आमिर खान, खजांची इकरार खान, सरफराज खान, अकबर खान, असलम खान, साकिब खान एवं कमेटी के मेंबर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं