Breaking News

पुरासंपदा संरक्षित करने पुरातत्व संघ गंभीरता से पहल करे- कैलाश मंथन

 जिले में खोजी गई  गुफाओं की श्रृंखला

गुना की पहाडिय़ों में अब तक खोजी जा चुकी हैं डेढ़ सौ गुफाएं-कैलाश मंथन

जिले की पुरासंपदा संरक्षित करने पुरातत्व संघ गंभीरता से पहल करे- कैलाश मंथन


गुना। गुना अंचल के पहाड़ी क्षेत्रों एवं जंगलों में हजारों वर्ष पुराने पुरावशेष बिखरे पड़े हैं। इन अवशेषों में गुफाओं, प्रस्तर प्रतिमाएं, कंकरीली पहाडिय़ों  पर बनाई गई दानवाकार मूर्तियां प्रमुख हैं। पुराविद् एवं समाजसेवी कैलाश मंथन के मुताबिक इलाके की पहाडिय़ों पर अनेक स्थानों पर दानवाकार मूर्तियां प्राप्त हुई है। ये कंकरीली पहाडिय़ों पर बनाई गई इन प्रस्तर प्रतिमाएं महावीर एवं बौद्ध कालीन प्रतीत होती हैं। जबकि गुफाएं आदिकालीन हो सकती हैं। गुफाओं की श्रृंखलाएं देखकर लगता है कि प्राचीन युग में साधुओं एवं मुनियों की तप स्थली अथवा पुरायुग में जब मकानों का अभाव होगा तब आदि मानव की बस्तियां  हो सकती हैं। हाल में करीब एक दर्जन नई गुफाएं गढ़ा के जंगलों में बमोरी रोड पर खोजी गई हैं। जिनमें पांच गुफाओं की एक श्रृंखला पंचमढी के नाम विख्यात है।

चिंतन मंच के संयोजक पुराविद् कैलाश मंथन ने बताया कि इस तरह की करीब एक दर्जन प्रतिमाओं एवं करीब 150 गुफाओं को उन्होंने खोजा है।  जिसमें शैव, जैन, वैष्णव, बौद्धकालीन सभ्यता के अवशेष यहां-वहां बिखरे पड़े हैं। गुना, बरखेड़ा, गादेर, गढ़ाघाटी, चांदौल, टकट्इया, बमोरी क्षेत्र, मधुसूदनगढ़, आरोन, नठाई क्षेत्रों के जंगलों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की पुरा संस्कृति के अवशेष बिखरे पड़े हैं। समय-समय पर प्रदेश एवं केंद्र सरकार सहित पुरातत्व विभाग का ध्यान आकर्षित किया गया, लेकिन नतीजा शून्य निकला। पुराविद् कैलाश मंथन के मुताबिक भदौरा, केदारनाथ, सिरसी क्षेत्र में भी बहुमूल्य प्राचीन संस्कृति के अवशेष बिखरे पड़े हैं। देखरेख एवं संरक्षण न होने से अधिकांश पुरासंपदा चोरी की जा रही है। बजरंगगढ़ किले में संरक्षित तोपों एवं अनेकों मूर्तियां तस्कारों द्वारा गायब कर दी गई। गुना की सर्किट हाउस से प्राचीन मूल्यवान बौद्धकालीन भगवान बुद्ध की मूर्ति एक दशक पूर्व गायब हो चुकी है। वहीं सांदौलगढ़, चतराई गांव के निकट जंगल से जैन, वैष्णव, बौद्ध संस्कृति के पुरा अवशेष चोरी हो चुके हैं।जिला मुख्यालय पर पुरा संग्राहलय की एवं पुरासंपदा की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं