नगर पालिका सीएमओ ने रखवाई बेसहारा गौ माता के लिए 10 सीमेंट की टंकियां
नगर पालिका सीएमओ ने रखवाई बेसहारा गौ माता के लिए 10 सीमेंट की टंकियां
गुना। नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव द्वारा 10 सीमेंट की टंकियां बेसहारा गौ माता को पानी पीने के लिए अलग-अलग स्थान पर रखवाई गई। जिससे बेसहारा गौ माता को समय पर पानी मिल सके। एक टंकी जिला जेल के पास, एक टंकी गायत्री मंदिर के पास, चार टंकियां कैंट रोड पर, चार टंकियां नानाखेड़ी क्षेत्र में रखी गई। नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव ने गुना नगर वासियों को संदेश दिया कि वह गौ माता को पानी पीने के लिए अपने अपने घर के आगे स्वयं टंकियां रखकर पानी की व्यवस्था करें। बड़ा पुण्य का काम है। इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव, नरेंद्र नोनेरिया, नगर पालिका टीम, गौसेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, गौ सेवक राम सिंह रजक, मोनू ओझा, विकास कर्णधार, विजय नामदेव, एवं सभी गौ सेवक उपस्थित रहे।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं