होली मिलन समारोह
गुना पुलिस लाइन में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दीं बधाइयाँ
गुना-पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में शनिवार को गुना पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, अति. पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमती दीपा डोडवे, एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना, प्रभारी एसडीओपी चांचौड़ा महेन्द्र गौतम, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूजा उपाध्याय सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और पूरे हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया।
पुलिस की सतर्कता से जिले में शांतिपूर्ण रही होली
पुलिस बल का मुख्य कार्य समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है, जिससे आमजन सुरक्षित और निर्बाध रूप से अपने त्योहार मना सके। इसी कर्तव्य को निभाते हुए पुलिस कर्मियों ने जिले में मुस्तैदी से ड्यूटी की, जिससे न केवल गुना शहर बल्कि पूरे जिले में होली का पर्व शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी, जो पुलिस की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है।
चूंकि त्योहार के दौरान पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर रहना पड़ता है, इसलिए वे आम नागरिकों की तरह अपने परिवार के साथ त्योहार नहीं मना पाते। इसी भावना को समझते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने 15 मार्च को भाई-दूज के अवसर पर पुलिस कर्मियों के लिए विशेष होली मिलन समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए।
गुलाल और भाईचारे के रंग में रंगे पुलिस अधिकारी
इस अवसर पर जिले भर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुबह पुलिस लाइन के परेड मैदान में एकत्र हुए। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, अति. पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर समेत अन्य अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक बंगले से जुलूस के रूप में समारोह स्थल तक पहुँचकर पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और उमंग-उत्साह के साथ पर्व मनाया।
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने सभी पुलिसकर्मियों को होली के दौरान सतर्क रहकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी को इसी तरह हँसी-खुशी और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं