Breaking News

जिले के वरिष्ठ कवि की पुस्तकों का होगा पुस्तक लोकार्पण समारोह कार्यक्रम

जिले के वरिष्ठ कवि की पुस्तकों का होगा पुस्तक लोकार्पण समारोह कार्यक्रम 


गुना-जिले के वरिष्ठ कवि एवं रिटायर्ड ग्रंथपाल डाइट बजरंगगढ़ शंकर राव मोरे "विद्यार्थी" की पुस्तक शत्रुघ्न एवं श्रुति कीर्ति पुस्तकों का विमोचन दिनांक 21 मार्च 2025 को सुबह 8:00 बजे से पेंशनर पार्क में किया जाएगा। शासकीय पेंशनर्स एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ गुना अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव जी ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में आने की विशेष अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं