Breaking News

जिला जेल में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

आत्मबल प्रदान करता है सुंदरकांड का पाठ - कैलाश मंथन

शक्ति दिवस के रूप में मनाई गई हनुमान जयंती 

विराट हिउस, चिंतन मंच ने किए भव्य कार्यक्रम*

जिला जेल में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा राम नाम लेखन पुस्तिकायें निशुल्क वितरण की 



गुना। विराट हिन्दू उत्सव समिति चिंतन मंच के तहत हनुमान जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंचल के अनेकों मंदिरों, धार्मिक केंद्रों पर सामूहिक सुंदरकांड, रामचरित मानस के पाठ, संकीर्तन, बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 

गुना जिला जेल परिसर में बंदियों के बीच हनुमान जन्मोत्सव उत्साहसे मनाया गया। जेल प्रशासन के बंदी सुधार कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि समाज सेवी विराट हिन्दु उत्सव समिति के प्रमुख संस्थापक कैलाश मंथन ने हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड,एवं राम नाम जप लेखन की पुस्तिकायें नि:शुल्क वितरित की। इस अवसर पर श्री मंथन ने बंदियों से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया।  विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कलयुग मे केवल राम नाम हि मुक्ति का साधन है। श्री हनुमान जी ने राम नाम का स्मरण करते हुए  अमरता प्राप्त की है। हनुमान जी की आराधना संकट से मुक्ति दिलाती है।  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ आत्मबल बढाता  है।जिला जेल मे चलाये जा रहे  नाम जप लेखन कार्यक्रम में बंदियों द्वारा विशेष रुचि दिखाई जा रही है। नाम जप लेखन, निशुल्क गीता, सुंदर कांड,हनुमान चालीसा की सेकड़ो प्रतियां  वितरण की जा चुकी है। जिला जेल मे करीब पांच सौ बंदियों ने राम नाम जप लेखन एवं धर्म अध्यात्म के द्वारा जीवन मे परिवर्तन का संकल्प लिया है। सभी बैरकों मे धार्मिक आध्यात्मिक साहित्य भेंट किया गया है।  कार्यक्रम के दौरान जिला जेल के हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना कर हनुमान जी की   प्रसादी समस्त कैदियों  को बांटी  गयी। कार्यक्रम का संचालन जिला जेल के शिक्षक  मुकेश रावत ने किया।  चिंतन मंच के संयोजक कैलाश मंथन ने सभी बंदियों के लिए निशुल्क धार्मिक साहित्य शिक्षक श्री रावत को भेट किया।सभी बंदियों को हनुमान चालीसा बांटी  गयी। जेल अधीक्षक  अतुल सिंहा एवं जेलर जसवंत सिंह बाथम के विशेष निर्देशन मे  चलाये जा रह कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद, विराट हिन्दु हिंदू उत्सस्व चिंतन मंच के प्रमुख कैलाश मंथन की विशेष रुचि के कारण अनेको बंदियो  मे धर्म  अध्यात्म के प्रति जागृति पैदा  हुई है। कार्यक्रम मे गो सेवक रितेश राजपूत, समाजसेवी विवेक गर्ग उपस्थित रहे। अंत मे शिक्षक  मुकेश रावत ने आभार माना।

मंदिरों में हुए सुंदरकांड के पाठ* 

विराट हिन्दू उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन ने शहर के प्रमुख मंदिरों, जिला जेल ,सहित सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क सुंदरकांड, हनुमान चालीसा वितरण किए। अनेकों स्थानों पर शीलत जल एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुए।   विराट हिन्दू उत्सव-चिंतन मंच के तहत श्री हनुमान जयंती  शक्ति दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर संकीर्तन सभा में हिउस चिंतन मंच के संयोजक कैलाश मंथन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में श्री हनुमान जी का चरित्र अद्भुत है। बजरंगवली की उपासना से आत्मशक्ति जाग्रत होती है बुद्धि, बल एवं तेज की प्राप्ति होती है। श्री रामचरित्र मानस, सुंदरकांड का पाठ करने से आत्मबल प्राप्त होता है।हिउस अध्यक्ष कैलाश मंथन के मुताबिक पिछले एक दशक से श्री हनुमान जयंती शक्ति दिवस के रूप में मनाई जा रही है। हनुमान जी बल, बुद्धि, अष्टसिद्धि, नौ निधियों को प्रदान करने वाले देवता हैं। श्री मंथन ने बताया कि सुंदरकांड के पाठ से आत्मबल की प्राप्ति होती है हमें अपने अंदर छिपे हुए बल का ज्ञान होता है।  संपूर्ण समाज श्री हनुमानजी की भक्ति से प्रेरणा ले।

 *गुना अंचल में सर्वाधिक मंदिर श्री हनुमान जी के

अंचल के   ग्रामीण क्षेत्रों कस्बों में शहरी इलाकों में श्री हनुमान जी के पांच हजार से अधिक मंदिर हैं। विराट हिन्दू उत्सव चिंतन मंच प्रमुख कैलाश मंथन ने एक सर्वे रिपोर्ट में बताया कि  क्षेत्र में श्री हनुमान जी के पांच हजार से अधिक छोटे-बड़े मंदिर हैं। इलाके की प्रत्येक बस्ती, मोहल्ले, प्रमुख चौराहों सहित 90 फीसदी अन्य देवताओं के मंदिरों के साथ बालाजी सरकार के विग्रह विराजमान हैं। क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर प्रत्येक 5 किमी पर एक-दो मंदिर या मडिया हनुमान जी की स्थित है। यह हनुमानजी की लोकप्रियता एवं कलियुग में उनकी आराधना का सबसे बड़ा प्रमाण है। हनुमानजी की उपासना से सारे संकट, क्लेश, कष्ट दूर होते हैं। चिंतन मंच द्वारा चलाए जा रहे हरिनाम संकीर्तन हरे राम जप अभियान में सभी वर्ग के लोगों से हिस्सेदारी की अपील हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने की है।


कोई टिप्पणी नहीं