Breaking News

स्काउट गाइड का 5 दिवसीय संभागीय तृतीय सोपान जांच शिविर प्रारंभ

स्काउट गाइड का 5 दिवसीय संभागीय तृतीय सोपान जांच शिविर प्रारंभ 



गुना-भारत स्काउट गाइड  राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार संभागीय मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिला संघ  पदेन   अध्यक्ष कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल  एवं आलोक जैन जिला मुख्य आयुक्त एवं चंद्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर के मार्गदर्शन में 5 दिवसीय संभागीय तृतीय सोपान जांच शिविर 15 से 19 अप्रैल  शिविर संचालक शंकर इकोटिय एवं प्रताप नारायण मिश्रा संचालन में 15 को आलोक जैन की उपस्थिति में जिला स्काउट  प्रशिक्षण केंद्र गुना में प्रारंभ हुआ। उक्त शिविर में तृतीय सोपान पूर्ण कर चुके ग्वालियर संभाग के 3 जिले दतिया शिवपुरी गुना के  50 स्काउट गाइड जांच परीक्षा में भाग ले रहे है ।उक्त परीक्षा उत्तीर्ण स्काउट  6 माह बाद राज्य पुरस्कार जांच के लिए आवेदन कर सकेंगे।

उक्त शिविर में सहयोगी संचालक मुकेश कुशवाह रोवर लीडर  नरेंद्र पीपल hwb  स्काउट जितेंद्र ब्रह्मभट्ट डी ओ सी  स्काउट ,अरुणा रेंजर लीडर शुक्ला नाहिदा खान एडवांस गाइड कैप्टन राखी नामदेव doc गाइड विजय पंचोली एडवांस स्काउट है एवं अन्य व्यवस्था सहयोगी लक्ष्मी नारायण साहू जिला कोषाध्यक्ष नीतेश जिला क्याटर मास्टर जैन सुरेन्द्र शर्मा सह सचिव, रामकृष्ण रघुवंशी, आदर्श कुमार प्रजापति,रोवर विष्णु यादव सौरभ बैरागी यशपाल हेमंत शर्मा सहयोगी के रूप में उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं