जाट फिल्म युवाओं को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा देती है
सैंकड़ों समाजजनों ने साथ मिलकर देखी फिल्म "जाट"
जाट फिल्म युवाओं को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा देती है
गुना: अखिल भारतीय जाट महासभा गुना एवं जाट सोशल ग्रुप के सदस्यों के साथ सैंकड़ों समाजजनों ने सनी देओल की फिल्म जाट को देखा।
जिला अध्यक्ष जयसिंह जाट ने कहा कि "जाट" मूवी एक जबरदस्त कहानी है,साहस,संघर्ष और स्वाभिमान एवं देशभक्ति से भरपूर मूवी का हर दृश्य गर्व से भर देता है,,
युवा अध्यक्ष अमन जाट ने बताया कि फिल्म में जब मिट्टी से निकली कहानी पर्दे पर आती है तो आंखें नम और सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, जाट मूवी हमारे दिल को छू गयी, इसने फिर से याद दिलाया कि अपनी जड़े कितनी मजबूत हैं, एक किसान का बेटा जाट किस प्रकार अपने देश की मिट्टी को बचाने के लिए संघर्ष करता है! फिल्म में भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट के शौर्य पराक्रम को भी दर्शाया गया है।
यह फिल्म देश के युवाओं को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा देती है। माफियाओं एवं भ्रष्ट प्रशासन के चंगुल से किसानों की जमीन को बचाने और महिला शक्ति द्वारा जब अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जाए तो उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। और जाट योद्धा किस प्रकार माफिया को खात्मा करने के लिए लड़ाई लड़कर न्याय दिलाता है।
जाट सोशल ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि बहुत समय बाद एक ऐसी फिल्म बनी हैं जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है फिल्म राष्ट्र प्रेम, महिला सशक्तिकरण एवं अन्याय अत्याचार,माफियाओं एवं भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने की शक्ति प्रदान करती है।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन फिल्म निर्माता एवं अभिनेता सनी देओल के समर्थन में सिनेमाघर पहुंचे।
इस दौरान जयसिंह जाट, सत्येन्द्र सिंह जाट, अरविंद जाट, बबलू जाट, धर्मेन्द्र सिंह जाट, प्रदीप जाट, बंटी जाट, मुकेश जाट, कुलदीप सोलंकी, नरेन्द्र सिंह जाट, रामराजा जाट, बृजपाल जाट, राजवीर जाट, राहुल जाट, दीपेन्द्र जाट, अमन जाट, दिनेश राणा, सूर्या राणा, साहब सिंह जाट, अजय कादयान, शिवेंद्र जाट, सत्येन्द्र जाट, रिंका जाट, विशाल जाट, अर्जुन जाट, लोकेश जाट, दिनेश जाट, गोपाल जाट, अमित जाट, शेर सिंह जाट, रणजीत जाट, प्रताप सिंह, युवराज, सुरजीत, गौरव, रिंकेश, अभिषेक, विजेंदर, दीपक, रितिक, सौरभ, शिशुपाल, नीतेश एवं अखिल भारतीय जाट महासभा एवं जाट सोशल ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं