न्यूज़ पेपर साप्ताहिक राष्ट्र हेतु जाग उठो की शुरुआत स्व. श्री बाबूलाल जी सोनी ने 5 सितंबर 1971 में की थी जो कि सन् 2012 तक लगातार चलाते रहे, अचानक एक रोड़ हादसे में श्री बाबूलाल जी सोनी का स्वर्गवास हो गया। इसके बाद श्री बाबूलाल जी सोनी के सुपुत्र रामकुमार सोनी ने 2012 से 2019 तक दैनिक जाग उठो न्यूज़ पेपर चलाया। इसके बाद सन् 2019 से आज तक यूट्यूब एवं दैनिक जाग उठो डाट कॉम के माध्यम से आप सभी के बीच में है।
भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी संघ ने किया गोष्ठी का आयोजन, श्रद्धा सुमन किये अर्पित
Copyright (c) 2020 dainikjaagutho1 All Right Reseved
कोई टिप्पणी नहीं