स्काउट गाइड ने किया जल गंगा अभियान के अन्तर्गत श्रमदान
स्काउट गाइड ने किया जल गंगा अभियान के अन्तर्गत श्रमदान
गुना -भारत सरकार जल गंगा अभियान एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला संघ पदेन अध्यक्ष कलेक्टर किशोर कन्याल एवं आलोक जैन जिला मुख्य आयुक्त एवं चंद्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर के मार्गदर्शन जल संरक्षण अभियान जलवायु परिवर्तन जागरूकता हेतु श्रमदान जितेंद्र ब्रह्मभट्ट एवं प्रताप नारायण मिश्रा के संचालन मे ग्राम सिंगवसा तालाब पर स्काउट गाइड और जूनियर रेडक्रॉस के बच्चो के साथ किया जिसके अंतर्गत जिले में संचालित यूनिसेफ के क्लैप प्रॉजेक्ट के क्लैप लीडर द्वारा जल संरक्षण,पर्यावरण जागरूकता हेतु जल स्त्रोत की साफ सफाई एवं स्वच्छता सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करे ऐसे अनेक सन्देशो के साथ सिंगबासा तालाब पर साफ सफाई हेतु स्काउट गाइड जूनियर रेडक्रॉस के दलों के 50 बच्चो द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर शंकर सिंह, संभागीय अधिकारी,मुकेश कुशवाह रोवर लीडर ,नरेंद्र पिपल,स्काउटर विजय पंचोली,आदर्श कुमार प्रजापति, रेंजर साजिया खान,सौरभ बैरागी, हेमंत शर्मा सहयोगी के रूप में उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं