श्री हनुमान जन्मोत्सव पर राष्ट्रवादी संघ ने किया राहगीरों के लिए शीतल जल का प्रबंध
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर राष्ट्रवादी संघ ने किया राहगीरों के लिए शीतल जल का प्रबंध
गुना-श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर, समूचे भारत वर्ष में सनातन अनुयायियों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के कोने कोने में स्थित श्री हनुमान मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर गुना के अति प्राचीन और विख्यात हनुमान मंदिर श्री हनुमान टेकरी पर दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, भीषण गर्मी के कारण राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राष्ट्रवादी संघ द्वारा टेकरी मार्ग पर शीतल जल का प्रबंध किया, जल सेवा प्रातः 10 बजे से शाम 07 बजे तक अनवरत चलती रही। जिसमें हजारों भक्तजनों की सेवा में तत्पर राष्ट्रवादी संघ के साथियों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी संघ से मनोज सिंह राठौड़ एडवोकेट, कप्तान राव देशमुख, कमल अस्थाना, दीपक कुशवाह, रजनीश कश्यप, गोपाल ठेकेदार, मुकेश प्रजापति, श्रीकांत शर्मा, संजीव सिंह बघेल, बालमुकुंद कुशवाह, अभिषेक रजक, राहुल कुशवाह, प्रशांत कोठारी, सोनू केवट, साहिल कुशवाह, सूरज कर्णधार, लखन ओझा, प्रकाश ओझा, रोहित पाल, विवेक केवट, आयुष कुशवाह, शिवराम लोधा, सतेंद्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी मौजूद रहे। और सेवा कार्य में योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं