Breaking News

ग्राम सकतपुर में नवरात्रि के पावन पर्व पर गौ रक्षा यज्ञ गौमाता आरती की गई

मां श्री सुवार्चला सिद्ध गौधाम, ग्राम सकतपुर में नवरात्रि के पावन पर्व पर गौ रक्षा यज्ञ गौमाता आरती की गई 



गुना । मां श्री सुवार्चला सिद्ध गौधाम ग्राम सकतपुर में नवरात्रि के पावन पर्व पर तृतीय दिवस में सुंदरकांड का पाठ हवन सहित किया गया । यजमान श्री अन्नू पंड जी एवं जिला सदस्य श्री संतोष धाकड़ जी सरपंच साहब श्री जगदीश सिंह चौहान जी नगर पालिका सीएमओ श्री तेज सिंह यादव जी सतीश शिवहरे महाकाल कंप्यूटर सेंटर भगवत बडोनिया जी प्रशांत जी अभय सिंह ठेकेदार एवं मां श्री सुवार्चला सिद्ध गौधाम समिति के सदस्य गण राजू कुशवाहा जी नितपल सिंह जाट पंडित श्री विवेक महाराज जी एवं समस्त ग्रामवासी ने बड़ी धूमधाम से गौ माता का पूजन नवरात्रि पर्व पर किया गया और यह कम श्री हनुमान जी की कृपा से 9 दिन तक चलता रहेगा चतुर्थ दिवस की यजमान नर्मदा आयुर्वेदिक मानस गुप्ता जी है और संतोष धाकड़,तेज सिंह यादव, जगबीर सिंह सरपंच साहब के द्वारा गौ माता एवं बाबा की आरती की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं